लखनऊः भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला यूपी की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम (ikana stadium) में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर लखनऊ के लोगों में काफी उत्साह है। अगर आप भी मैच का लुत्फ लेने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए गाइड लाइन जारी की है। जिससे वहां पहुचने पर आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ें..मां को खोने के बाद Rakhi Sawant का रो-रोकर बुरा हाल, आज दोपहर होगा अंतिम संस्कार
दरअसल UPCA द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के मुताबिक भारत-न्यूजीलैंड मैच को देखने के लिए जिन लोगों ने टिकट खरीद लिया है उन्हें शाम 4 बजे स्टेडियम में प्रवेश करना होगा ताकि समय से सभी को एंट्री मिल सके। मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों को टिकट लाना अनिवार्य होगा। जिनके पास वाहन पास होगा उन्हीं के वाहनों को स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। दर्शक अपने साथ किसी तरह का बैग और पानी की बोतल नहीं ले जा सकेंगे। इन्हें एंट्री द्वार पर छोड़ना होगा। स्टेडियम के अंदर किसी तरह का शस्त्र, ज्वलनशील पदार्थ और गुटखा आदि ले जाने नहीं दिया जाएगा। स्टेडियम के अंदर इन वस्तुओं के साथ पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
UPCA के सीईओ अंकित चटर्जी के अनुसार मैच के सफल आयोजन के लिए ये कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं। । यूपीसीए ने अनुरोध किया है कि लोग सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें, क्योंकि पार्किंग क्षमता सीमित है। इकाना स्टेडियम का रैम्प वाहनों के आवागमन के लिए नहीं खोला जायेगा। इकाना स्टेडियम (ikana stadium) जाने वाले सभी वाहन अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर HCL तिराहे की ओर जाएंगे। दर्शक अपने वाहन दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट, HCL तिराहे पर बने पार्किंग स्थलों पर पार्क कर सकेंगे। दर्शकों को यहां से उपलब्ध बसों के द्वारा स्टेडियम तक पहुंचाया जायेगा। शहीद पथ पर कोई भी वाहन रुक कर सवारी नहीं ले सकेगा और न ही सवारियां उतार सकेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)