खेल फीचर्ड

IND vs NZ: भारतीय गेंदबाजों के तूफान में उड़े कीवी बल्लेबाज, ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम

ind-vs-nz-2nd-odi

रायपुरः शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में कीवी टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य रखा है। कोई भी कीवा बल्लेबाज भारतीय गेंजबाजों के आगे टीक नहीं सका और न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवरों में 108 रनों पर सिमट गई। अब भारत के सामने यह सीरीज जीतने के लिए 109 रन का आसान लक्ष्य है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें..IND vs NZ: दूसरा मुकाबला आज, टीम इंडिया के सामने लगातार घर में वनडे सीरीज जीतने की चुनौती

पहले बल्लेबाज करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को शमी ने पारी की 5वीं गेंद पर फिन एलन (00) को बोल्ड कर पहला झटका दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 15 रनों के स्कोर पर डेवोन कॉनवे (07), हेनरी निकोल्स (02), डेरिल मिचेल (01) और टॉम लैथम (01) के विकेट गंवा दिए। 15 रन के अंदर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया था। ये सभी पांच विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने लिए थे।

फिर यहां से ग्लेन फिलिप्स (36), माइकल ब्रेसवेल (22) और मिचेल सैंटनर (27) ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 रनों पर सिमट गई। हेनरी शिपले 2 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 व मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

इसी के साथ न्‍यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पांच विकेट गंवाने के बाद सबसे कम स्‍कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने द ओवल में पिछले साल पांच विकेट गवांकर 26 रन बनाए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)