IND VS IRE, T20 World Cup 2024, न्यूयॉर्कः भारत का टी-20 विश्व कप अभियान बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ शुरू होगा। यह मैच उसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां भारत 9 जून को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। एक तरफ टीम इंडिया है, जो ट्रॉफी की तलाश में है, वहीं दूसरी तरफ आयरलैंड है, जो क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है।
भारत के पास पाकिस्तान का सामना करने से पहले न्यूयॉर्क की ड्रॉप-इन पिच के लिए मजबूत टीम तैयार करने का अच्छा मौका है। टूर्नामेंट की शुरुआत में यहां जो मैच खेले गए हैं, वे लो-स्कोरिंग रहे हैं। उस मैच को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है।
रात 8 बजे खेला जाएगा मुकाबला
मौजूदा टूर्नामेंट में आयरलैंड और भारत के बीच यह पहला मैच है। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच यह नौवां मैच होगा। अब तक खेले गए आठ मैचों में भारत ने सात मैच जीते हैं, जबकि एक मैच रद्द हो गया था। वहीं, टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें भारत ने जीत हासिल की है। वैसे तो भारत के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ हो रही है, लेकिन इसकी असली परीक्षा 9 जून को होगी, जब टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के सामने एक मजबूत प्लेइंग-11 तय करने की चुनौती होगी।
रोहित-कोहली करेंगे ओपनिंग
बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। हाल ही में संपन्न आईपीएल में वह आरसीबी के लिए ओपनिंग करते नजर आए थे, जहां वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप विजेता बने थे। इस टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी हैं, जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर कौन मैदान पर उतरेगा, यह बड़ा सवाल है।
ये भी पढ़ेंः- ENG vs SCO: T20 World Cup में बड़े उलटफेर का शिकार होने से बची इंग्लैंड, मैच हुआ रद्द
IND VS IRE : पंत पर रहेंगी सबकी नजर
विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत प्लेइंग-11 में नजर आ रहे हैं। संजू सैमसन को भी एकमात्र अभ्यास मैच में मौका मिला था, लेकिन वह महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। जबकि पंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। खतरनाक सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत की वापसी भारतीय प्रशंसकों के लिए बेहद खास है और हर कोई उन्हें उनके पुराने अंदाज में देखना चाहता है।
IND VS IRE : आयरलैंड को हल्के में लेगा भारत
टीम इंडिया आयरलैंड को भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी, क्योंकि भारतीय खिलाड़ी कई महीनों से आईपीएल की सपाट पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके लिए यहां तालमेल बिठाना आसान नहीं होगा। ऐसे में आयरलैंड की तेज गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों को कड़ी टक्कर दे सकती है।
Indian Playing XI-
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)