IND Vs ENG Live Score: धर्मशाला में भारत-और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। फिलहाल भारत ने 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम इंडिया की कुल बढ़त 200 के पार पहुंची गई है। वहीं अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे देवदत्त पडिकल ने अच्छी बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक लगाया। पडिकल ने 89 गेंदों पर 65 रन बनाए हैं। हालांकि चाय के बाद देवदत्त पडिक्कल भी पावेलिया लौट गए। खबर लिखे जाने तक रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल क्रीज पर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें..WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने निकाला यूपी वॉरियर्स का दम, दर्ज की सीजन की चौथी जीत
सरफराज खान ने अर्धशतक लगाया
इससे पहले सरफराज खान के तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली।हालांकि सरफराज चाय के बाद पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया था। आउट होने से पहले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 55 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इतना ही नहीं सरफराज ने देवदत्त के साथ 94 रनों की साझेदारी कर ली थी। सरफराज खान ने 60 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए। जबकि देवदत्त पडिक्कल 65 रन बनाकर आउट हुएइस पूरे मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी रही।