बर्मिघमः भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए आखिरी टेस्ट को इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया। जो रूट (142 नाबाद) और जॉनी बेयरस्टो (114 नाबाद) की 316 गेंदों में 269 रनों की अटूट साझेदारी की वजह से एजबेस्टन में मंगलवार को पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड ने भारत पर सात विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। साथ ही मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। भारत के 377 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 76.4 में तीन विकेट खोकर 378 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड ने अपना सबसे बड़ा रन चेज़ किया है। इससे पहले कभी भी इंग्लैंड ने टेस्ट में 360 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा नहीं किया था। वहीं पहली बार भारत के खिलाफ किसी टीम ने 340 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा किया था।
ये भी पढ़ें..इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से अश्विन को बाहर किये जाने पर इस दिग्गज ने उठाया सवाल
पांचवें दिन शुरुआती सत्र में इंग्लैंड ने 259/3 से आगे खेलना शुरू किया। रूट और बेयरस्टो ने चौथे दिन जहां खेलना छोड़ा था, वहीं से आज भी विस्फोटक अंदाज में खेलना जारी रखा। दोनों ने भारतीय तेज गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और चौके और छक्के लगाते चले गए। इस बीच, रूट ने 136 गेंदों में और बेयरस्टो ने 137 गेंदों में अपना शतक पूरा कर भारत को मैच में पूरी तरह से पीछे कर दिया। दोनों ने अंत तक 316 गेंदों में 269 रनों की अटूट साझेदारी कर इंग्लैंड को ऐतिहासिक रन चेज करने में मदद की और सात विकेट से जीतने के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की।
बता दें कि भारत की दूसरी पारी चौथे दिन 245 रन पर ऑलआउट हुई, जिसके बाद इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य मिला। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने स्टंप्स तक 57 ओवर में तीन विकेट खोकर 259 रन बनाए। जो रूट (76) और जॉनी बेयरस्टो (72) क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों ने 197 गेंद में 150 रन की साझेदारी कर ली है। भारत की तरफ से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।
इससे पहले सोमवार को चौथे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड ने भारत को 81.5 ओवरों में 245 रनों पर ऑल आउट कर दिया, जिससे भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया। टीम की ओर से चेतेश्वर पुजारा (66) ने ऋषभ पंत (57) सबसे ज्यादा रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने चार विकेट चटकाए। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड और मैटी पॉट्स ने दो-दो विकेट अपने नाम किए, जबकि जेम्स एंडरसन और जैक लीच एक-एक विकेट लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)