IND vs ENG Live Score, धर्मशालाः भारत और इंग्लैंड अब 5वें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला मैदान खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पहली पारी महज 57.4 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके, जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने भी चार विकेट लिए। इसके अलावा रवींद्र जड़ेजा को एक विकेट मिला। इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए।
बता दें कि सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर चुकी टीम इंडिया की नजर इस आंकड़े को और बेहतर करने पर है। साथ ही इस मैच को जीतकर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भी अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। दरअसल, बारिश की आशंका के बीच एचपीसीए स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत की ओर से देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू कैंप दिया गया था।
ये भी पढ़ें..IND vs ENG: ‘मौसम ठंडा रहने पर तीसरे तेज गेंदबाज के उतरेगी टीम इंडिया’, बोले रोहित शर्माA look at #TeamIndia's Playing XI for the 5th and final #INDvENG Test! Devdutt Padikkal makes his Test Debut ?? Follow the match ▶️ https://t.co/OwZ4YNua1o@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TvFY7L9CjB
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024