IND vs ENG, धर्मशालाः भारतीय ने धर्मशाला के खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकालबे में इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने तीसरे दिन ही इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रनों पर ही सिमट गई ।
बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। एकमात्र बल्लेबाज जो रूट ने 84 रन बनाकर इंग्लैंड को कुछ हद तक स्कोर 195 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटते रहे। इंग्लैंड के लिए अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो ने 39 रन की पारी खेली।
खेल
फीचर्ड
टॉप न्यूज़