खेल

IND vs ENG: भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमटी, शतक से चूके ध्रुव जुरेल

Ranchi: Second day of the fourth Test cricket match between India and England
IND vs ENG, रांचीः भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट का आज तीसरा दिन है। भारतीय टीम की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार 90 रनों की पारी खेली। हालांकि वह अपने पहले शतक के करीब आकर चुक गए। ध्रुव जुरेल ने अपनी पारी 149 गेंदों में सामना करते हुए 6 चौकों और 4 छक्के जड़े। जुरेल की इस पारी के दम पर भारत 300 का आंकड़ा पार करने में सफल रहा।

शोएब बशीर ने झटके 5 विकेट

लंच से ठीक पहले भारत ने अपना आखिरी विकेट ध्रुव जुरेल के रूप में खोया। वहीं पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 46 रनों की अहम बढ़त मिली। इंग्लैंड के लिए युवा स्पिनर शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। सीरीज में 2-1 से पिछड़ रही इंग्लैंड ने रांची टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। पहले दो दिन इंग्लैंड फ्रंटफुट पर रही। यहां से अगर टीम इंडिया को मैच में अपनी पकड़ बनाए रखनी है तो गेंदबाजों को अपना दम दिखाना होगा। ये भी पढ़ें..Yashasvi Jaiswal ने टेस्ट क्रिकेट में मचाया तहलका, बड़े-बड़े बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

ध्रुव जुरेल ने लगाया टेस्ट का पहला अर्धशतक

इससे पहले तीसरे दिन की जुरेल और कुलदीप ने 219 रनों से आगे खेलना शुरु किया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की, जिसका टीम को काफी फायदा मिला। इस दौरान ध्रुव जुरेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया। ध्रुव ने अपनी 90 रनों की पारी में 147 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए। जबकि कुलदीप 28 रन बनाकर आउट हुए। ध्रुव जुरेल (90 रन) और इन-फॉर्म यशस्वी जयसवाल (73 रन) की बदौलत टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 307 रन जोड़े। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने पांच विकेट लिए। जबकि टॉम हार्टले को 3 और एंडरसन को 2 विकेट मिले। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)