खेल फीचर्ड टॉप न्यूज़

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया Playing XI का ऐलान, इस खतरनाक गेंदबाज को मिला मौका

IND vs ENG 1st Test
IND vs ENG 2nd Test Playing XI, विशाखापत्तनमः इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए गुरुवार को अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में दो बदलाव हुए हैं। जहां अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई हैं।

जेम्स एंडरसन को टीम में मिली जगह

जबकि चोटिल जैक लीच की जगह स्पिनर शोएब बशीर को मौका मिला है, जो टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। शोएब को भारत का वीजा मिलने में देरी के कारण पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। जेम्स एंडरसन को तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह टीम में शामिल किया गया है। ये भी पढ़ें..IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर वहीं इंग्लिश टीम ने थ्री-स्पिन आक्रमण की अपनी रणनीति जारी रखी है। टीम में टॉम हार्टले, रेहान अहमद और बशीर समेत तीन स्पिनर हैं, जो अनुकूल पिच पर भारत की परीक्षा लेंगे। बता दें कि पहला टेस्ट मैच 28 रन से जीतकर इंग्लिश टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। इंग्लैंड की Playing XI: जैक क्रॉली, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन डकेट, ओली पोप, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)