लंदनः भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा ने बताया कि विराट कोहली ग्रोइन दर्द के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। इससे पहले, भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था। ओवल मैदान पर भारतीय बॉलर्स के आगे घुटने टेकती नजर आ रही है। भारत ने इंग्लैंड को एक के बाद एक चार झटके दिए है। खबर लिखे जाने तक 26 रन पर इंग्लैंडे के चार विकेट गिर गए है।
ये भी पढ़ें..Jammu and Kashmir: बौखलाए आतंकियों ने विस्फोट के लिए अपनाया नया तरीका, देखकर उड़ जाएंगे होश
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के तमाम दिग्गजों पर नजरें रहेंगी। इंग्लैंड की टीम आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग्स में दूसरे स्थान पर है जबकि भारत इन रैंकिंग्स में चौथे पायदान पर है। इंग्लैंड की टीम में इस समय जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय जैसे तमाम दिग्गज वनडे खिलाड़ी मौजूद हैं जो कि भारत को कड़ी चुनौती देंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड टीम : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स और रीस टॉपले।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)