खेल फीचर्ड

IND vs BAN Ist Test: बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर सिमटी, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट

india_bangladesh-3rd-day-l

चटगांवः भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेशी टीम पहली पारी में 150 रन पर ही सिमट गई । भारत को 254 रनों की बढ़त हासिल हुई है। वहीं भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं।लंच तक भारत की कुल बढ़त 290 रनों की हो गई है। केएल राहुल 20 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद हैं।

ये भी पढ़ें..FIFA World Cup Final: मेसी का मैजिक या एमबाप्पे की स्पीड..रोमांचक होगी फाइनल की जंग

https://twitter.com/BCCI/status/1603607239977480192?s=20&t=8RKXOz6YqGrw4A2WeDdDWw

इससे पहले आज सुबह बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 254 रनों की बढ़त मिली। बांग्लादेश की पहली पारी की शुरुआत काफी खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर सिराज ने नजमुल हसन शांतो के पवेलियन भेज दिया। 5 के कुल स्कोर पर उमेश यादव ने यासिर अली (04) को बोल्ड कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। इसके बाद बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे, केवल मुश्फिकुर रहमान (28),मेंहदी हसन मिराज (25), लिटन दास (24) और जाकिर हुसैन (20) ही कुछ संघर्ष कर सके। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 5, मोहम्मद सिराज ने तीन और उमेश यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

https://twitter.com/BCCI/status/1603598853491822594?s=20&t=PJx8zHJC-iQNhE2ih9xrsg

भारत की पहली पारी 404 रन पर सिमटी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने पहली पारी में 404 रन बनाए। भारत के लिए पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयस अय्यर (86) और रविचंद्रन अश्विन (58) ने अर्धशतक लगाए, जबकि ऋषभ पंत (46) और कुलदीप यादव (40) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। बांग्लादेश की तरफ से तइजुल इस्लाम और मेंहदी हसन मिराज ने 4-4 और खालेद अहमद व इबादत हुसैन ने 1-1 विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)