खेल फीचर्ड

IND vs AUS ODI: कोहली के निशाने पर होंगे ये बड़े रिकॉर्ड, भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

Virat-Kohli
virat-kohli मुंबईः भारत-ऑस्ट्रेलिया के के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर में 100 के पार हो चुका। ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाज आउट हो चुके है।
कोहली के निशाने ये विराट रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड होगें जो अपने नाम दर्ज कर सकते हैं। इस वनडे सीरीज में कोहली यदि 191 रन बनाने में बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक केवल सचिन, रिकी पोंटिंग, जयसूर्या और संगाकारा के नाम यह उपलब्धि दर्ज है। ये भी पढ़ें..Transfer: UP में चली तबादला एक्सप्रेस, 29 PPS अफसर इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट इसके साथ ही सिर्फ 49 रन बनाते ही विराट कोहली घरेलू मैदानों पर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के रिकॉर्ड में रिकी पोंटिग को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। रिकी पोंटिंग के ऑस्ट्रेलियाई मैदानों 5,406 रन बनाए है। जबकि विराट ने भारत में खेले गए वनडे मैचों में 5,358 रन बना चुके हैं। इस इस मामले सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं, जिन्होंने घरेलू मैदानों पर 6,976 रन बनाए हैं। वहीं इन तीनों वनडे मैचों में विराट कोहली यदि तीन शतक बना देते हैं तो वह क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के महान रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। फिलहाल कोहली अब तक 46 वनडे शतक जड़ चुके हैं। हाल ही में कोहली ने वनडे फॉर्मेट में बैक टू बैक सेंचूरी लगाई थी। इतना ही नहीं कोहली अगर इन तीन मैचों में दो भी शतक जड़ देते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर (9 शतक) को पीछे छोड़ देंगे। कोहली अब तक कंगारू टीम के खिलाफ 8 शतक जड़ चुके हैं।
तेज गेंदबाजों के साथ उतरी टीम इंडिया
पहले मुकाबले के बात करें तो टीम इंडिया ने कुलदीप यादव के तौर पर एक प्रमुख स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। दूसरे स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं। तेज गेंदबाजी का आक्रमण जिम्मेदारी मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज के साथ खुद कप्तान हार्दिक पांड्या के कंधों पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि ऐलेक्स केरी बीमार हैं और वह वापस टीम होटल लौट चुके हैं। इसलिए जॉश इंग्लिस को शामिल किया गया है। वहीं डेविड वॉर्नर पूरी तरह से फिट नहीं हैं इसलिए मिचेल मार्श को टीम में शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : इशान किशन,शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस , कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, शॉन ऐबट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)