इंदौरः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के बाद भारतीय पारी केवल 109 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा विराट कोहली 22 और शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट झटके। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सधी शुरूआत की है। ऑस्ट्रेलिया ने चायकाल तक अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 71 रन बना लिए हैं। फिलहाल उस्मान ख्वाजा 33 रन और मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को जडेजा ने पहली सफलता दिलाई ।
ये भी पढ़ें..सिसोदिया के इस्तीफे के बाद केजरीवाल कैबिनेट के ये 2 मंत्री संभालेंगे 28 विभाग, जानें किसे सौंपे गए अहम मंत्रालय
इससे पहले पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किये गए शुभमन गिल ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। लेकिन 27 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन ने कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। रोहित ने 12 रन बनाए। इसके बाद कुह्नमैन ने गिल को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया।
चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर नाथन ल्योन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद जडेजा 4 रन बनाकर चलते बने। जबकि श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले कुह्नमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि विराट कोहली कुछ संघर्ष किया लेकिन 22 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे टीक नहीं और भारत की पहली पारी 109 रनों सिमट गई। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5, नाथन लियोन ने 3 और टॉड मर्फी ने 1 विकेट लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
खेल
फीचर्ड