IND vs AUS, रायपुरः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही भारत ने सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है।
अक्षर को पढ़ने में नाकाम रहे कंगारू
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। इस मैच के हीरो अक्षर पटेल और रिंकू सिंह रहे। जिसमें रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
ये भी पढ़ें..Ind vs Aus 4th T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज सीरीज कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग XI श्रेयस की वापसी तय!
175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम कंगारू के ओपनर जोश फिलिप और ट्रैविस हेड ने पहले ओवर से 7 रन लेने के बाद मुकेश कुमार के पहले ओवर में 11 रन लुटाए। इन दोनों ने दीपक चाहर के पारी के दूसरे और तीसरे ओवर में 22 रन बनाए। इसके बाद 3 ओवर में कंगारू टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन था।
चौथा ओवर लेकर आए रवि बिश्नोई ने अपनी पहली ही गेंद पर जोश फिलिप्स का विकेट ले लिया। अगले ही ओवर में अक्षर ने ट्रैविस हेड को मुकेश कुमार के हाथों कैच करा दिया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 52/2 हो गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बिखर गई और टीम इंडिया के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
रिंकू सिंह ने खेली शानदार पारी
भारत के लिए रिंकू सिंह ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। रिंकू ने 28 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। जितेश ने महज 19 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। जितेश की पारी में तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा। भारत ने आखिरी पांच विकेट आठ रन पर गंवाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि तनवीर सांघा और जेसन बेहरेनडोर्फ को दो-दो विकेट मिले।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)