नई दिल्लीः दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (Ind vs Aus) मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (australia) की पहली पारी को 263 रनों पर सिमट गई। वहीं पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन यानी आज 21 रने से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। दूसरे दिन लंच तक 88 रन पर भारत ने अपने चार खिलाड़ियों को गंवा दिया। विराट कोहली 14 और हरफनमौला रवींद्र जडेजा 15 रन बनाकर क्रिज पर हैं।
ये भी पढ़ें..Shahnawaz Pradhan: ‘मिर्जापुर’ के इस फेमस एक्टर का हार्ट अटैक से निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। 46 के कुल स्कोर पर नाथन लियोन ने राहुल को आउट कर इस साझेदारी तोड़ा। इस बाद 53 के कुल स्कोर पर लियोन ने कप्तान रोहित को भी चलता कर भारत को दूसरा झटका दिया। रोहित ने 32 रन बनाए।
इसके बाद अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले लियोन का तीसरा शिकार बने। जबकि चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर भी आज असफल रहे और केवल 4 रन बनाकर नाथन लियोन का चौथा शिकार बने। इसके बाद जडेजा और कोहली ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अब तक 22 रनों की साझेदारी की है। ऑस्ट्रेलिया के लिए चारों विकेट नाथन लियोन ने लिए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर सिमटी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) की पहली पारी में 263 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 81 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रन बनाए। भारत (india) की ओर से मोहम्मद शमी ने 4, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने लिए 3-3 विकेट लिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)