नई दिल्लीः भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) ने नागपुर टेस्ट में शतक जड़ बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रोहित शर्मा खेल के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन हासिल की। रोहित 120 रन बनाकर आउट हुई। रोहित का यह सबसे लंबे प्रारूप में अपना 9वां शतक है। रोहित ने सितम्बर 2021 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पिछला शतक लगाया था।
ये भी पढ़ें..NCC कैडेट्स को प्रशिक्षण केंद्र पर न हो परेशानी, 15 दिन में करें समस्याओं का समाधान, बोले सिसोदिया
रोहित पहले टेस्ट में अच्छी गति से रन बना रहे हैं, पहले दिन उन्होंने 80 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 69 गेंदों पर 56 रन बनाए। दूसरे दिन उनका स्ट्राइक-रेट जरूर नीचे आया, क्योंकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। रोहित ने 171 गेंदों में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपना 9वां शतक लगाया। कप्तान रोहित (rohit sharma) ने जहां 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं जडेजा और अक्षर ने शानदार अर्धशतक जमाकर क्रमश: 66 और 52 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 321 रन बनाए। भारत की कुल बढ़त अब 144 रन की हो गई है।
दूसरे दिन आर अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव बल्ले से ज्यादा योगदान दिए बिना पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टॉड मर्फी ने दूसरे दिन तीन और विकेट हासिल किए, वहीं, नाथन लियोन ने सूर्यकुमार यादव को आउट किया। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 321 रन बनाए। भारत की कुल बढ़त अब 144 रन की हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)