खेल फीचर्ड टॉप न्यूज़

IND vs AFG 3rd T20: दूसरे सुपर ओवर में टीम इंडिया की रोमांचक जीत, अफगानिस्तान को किया क्लीन स्वीप

IND vs AFG 3rd T20
IND vs AFG 3rd T20: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले टीम इंडिया ने अपनी आखिरी सीरीज में रोमांचक जीत दर्ज की है। बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में दूसरा-सुपर ओवर देखने को मिला, जहां टीम इंडिया ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को 10 रन से हरा दिया।

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत दिला

कप्तान रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड 5वें शतक और फिर दोनों सुपर ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने सफलता हासिल की। दूसरे सुपर ओवर में रवि बिश्नोई ने महज 3 गेंदों में अफगानिस्तान के 2 विकेट लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस तरह टीम इंडिया ने अफगानिस्तान का 3-0 से सफाया कर दिया। टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 9वीं बार किसी टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है, जो सबसे ज्यादा है। ये भी पढ़ें..टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS Dhoni के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज, जानें पूरा मामला

टी20 में 400 से ज्यादा रन बने

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हमेशा रनों की बारिश होती रही है। आईपीएल में ऐसा अक्सर देखा गया है और ऐसा ही एक नजारा बुधवार 17 जनवरी की शाम देखने को मिला। दोनों टीमों ने बेहतरीन बल्लेबाजी और कुछ खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन दर्शकों के लिए यह मैच बिल्कुल पैसा वसूल था। पूरे 40 ओवर में 400 से ज्यादा रन बने, जो मैच का फैसला करने के लिए काफी नहीं थे। जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ही मैच में 2 सुपर ओवर खेले गए, जहां भारत ने जीत हासिल की। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)