खेल

IND-PAK: हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को बनाया गया निशाना, सहवाग ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Indian bowler Mohammad Shami celebrates the dismissal of Afghanistan's Mohammad Nabi during a match against Afghanistan in ICC CWC 2019 at The Rose Bowl in Southampton

दुबईः टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों मिली 10 विकेट से करारी हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ रहा है। रविवार को जैसे ही भारत की हार हुई। प्रशंसकों ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मोहम्मद शमी पर अपमानजनक टिप्पणीयां शुरू कर दीं। एक यूजर ने लिखा, “टीम इंडिया में पाकिस्तानी।" एक ने लिखा, "पाकिस्तान के पक्ष में एक मुस्लिम। तुम्हें कितने पैसे मिले?।" इस तरह के और भी कई भद्दे कमेंट्स मोहम्मद शमी के खिलाफ किए गए हैं जिन्हें यहां लिखा नहीं जा सकता है। हालांकि कई लोग ऐसे लोग भी रहे जिन्होंने शमी का बचाव किया।

https://twitter.com/virendersehwag/status/1452564093349494792?s=20

सहवाग ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के इस फास्ट बॉलर के समर्थन में उतरे हैं और उन्होंने उनके ऊपर ओछी टिप्पणियां करने वालों को को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सहवाग ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन अटैक काफी हैरान करने वाले है हम उनके साथ खड़े हैं। वह एक चैंपियन हैं और हर वह खिलाड़ी जो भारतीय कैप को पहनता है उसके दिल में ऑनलाइन भीड़ से कहीं ज्यादा इंडिया बसता है। तुम्हारे साथ हूं शमी। अगले मैच में दिखा दूं जलवा।' दरअसल शमी का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में गेंद से अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने अपने 3.5 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 43 रन लुटाए थे। हालांकि, सिर्फ शमी ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के अन्य बॉलर्स की भी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने जमकर पिटाई की थी।

पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया

बता दें कि मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के बेहतरीन पारियों की बदौलत रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। रिजवान (नाबाद 79) और बाबर (नाबाद 68) ने भारत के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 152 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। यह पहला मौका है जब भारत ने कोई टी20 मैच दस विकेट से गंवाया है। संयोग से, यह भी पहली बार है कि पाकिस्तान ने दस विकेट से टी20 मैच जीता है। भारत का अगला मुकाबला रविवार 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा जबकि पाकिस्तान मंगलवार 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)