मुंबईः बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को आयकर विभाग ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म निर्माता विकास बहल के ठिकानों पर तलाशी ली है।
इस जांच से संबंधित आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक पन्नू, कश्यप और बहल के मुंबई और कई अन्य जगहों के परिसरों में तलाशी ली जा रही है। हालांकि इस मामले को लेकर आगे की जानकारी साझा करने से मना कर दिया गया है। लेकिन उन्होंने कहा कि विभाग की कई टीमें फैंटम फिल्म्स समेत मुंबई और बाहर के 22 ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं।
यह भी पढ़ें-बिहार की जेलों में छापेमारी के दौरान मिलीं कई संदिग्ध वस्तुएं
वहीं विभाग के अधिकारी इन तलाशियों को लेकर फैंटम फिल्म्स का नाम लेने से साफ बचते नजर आए। वहीं विभाग के अन्य अधिकारी ने बताया कि यह तलाशी कर चोरी को लेकर की जा रही है। बता दें कि अनुराग कश्यप, विकास बहल और तापसी पन्नू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खासे मुखर रहे हैं और वे 3 कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर भी चिंता जता चुके हैं।