प्रदेश छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से बांधों का बढ़ा जलस्तर

Chhattisgarh: Water level of dams increased due to continuous rains in Chhattisgarh
cg-dam रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से राज्य के 12 बड़े प्रमुख जलाशय में 78.51 और 34 मध्यम जलाशय में 77.86 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। इस तरह राज्य के बड़े और मध्यम जलाशयों में कुल 6360.23 मिलीयन क्यूबिक मीटर के विरुद्ध 4986.93 मिलीयन क्यूबिक मीटर जलभराव हो चुका है। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बड़े जलाशयों में शामिल मुंगेली जिले के मनियारी जलाशय में 100 फीसदी पानी भर गया है. इसी तरह कोरबा जिले की मिनीमाता-बांगो, बालोद की तांदुला, कांकेर की दुधवा, बिलासपुर की खारंग और गरियाबंद की सिकासेर भर गई हैं। 80 प्रतिशत से अधिक जलजमाव हो गया है। धमतरी के रविशंकर जलाशय (गंगरेल) में 75.20 प्रतिशत जल भराव है। ये भी पढ़ें..CG Weather: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, इन जिलों में अलर्ट जलग्रहण क्षेत्र से पानी की लगातार आवक के कारण कुछ बांधों से भी पानी छोड़ा जा रहा है। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य जलाशय में शामिल बालोद के खरखरा, कबीरधाम के छीरपानी, राजनांदगांव के पिपरिया नाला, दुर्ग के खपरी जलाशय में 100 फीसदी पानी भर गया है। इसी तरह बालोद के गोंदली, कबीरधाम के सुतियापाट और कर्रानाला, राजनांदगांव के मटियामोती और धारा, कोरिया के झुमका और सरगुजा के बरनई जलाशय में 90 प्रतिशत से ज्यादा पानी भर गया है। इसके अलावा राजनांदगांव के रूसे और घुमरिया, रायपुर के पेंड्रावन, सरगुजा के कुंवरपुर, कबीरधाम के सरोदा, बलौदाबाजार के बलार और रायगढ़ के केदार में 75 फीसदी से ज्यादा जलभराव हो गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)