प्रदेश उत्तराखंड

उत्तराखंड: सफाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर हाथरस कांड पर जताया आक्रोश

beti bchao

 

चंपावत: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुई दरिंदगी की घटना से पूरे देश में आक्रोश है। लोग जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड के टनकपुर और बनबसा के सफाई कर्मचारी गुस्से में हैं। उन्होंने शनिवार को कार्य बहिष्कार कर आक्रोश जताया। इन लोगों ने दोषियों को कड़ी सजा देने के साथ हाथरस के डीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

टनकपुर नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने टनकपुर में धरना दिया और बनबसा के सफाई कर्मियों ने यूपी सरकार का पुतला दहन किया। बनबसा में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने कार्य बहिष्कार कर नगर पंचायत कार्यालय से मीना बाजार, मेन बाजार, हाईवे, पाटनी तिराहे होते हुए राजपूत ​चौराहे तक प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- गैंगस्टरों की मौत से दफन हो रहे राज

चंपावत के सफाई कर्मियों ने भी कार्य बहिष्कार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने मल्ली हाट से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। बाद में पीएम को ज्ञापन भेजकर आरोपितों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित रीता गहतोड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार से आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।