छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में इस वर्ष शीतकालीन अवकाश 30 दिनों की जगह केवल 15 दिनों का होगा। कर्मचारियों को यह अवकाश 15 दिनों के रोटेशन बेस पर मिलेगा। नवोदय विद्यालय समिति भोपाल के सहायक उपायुक्त एम. मरियप्पन ने हाल ही में एक पत्र जारी किया है।
पत्र में कहा गया है कि नवोदय विद्यालय में सत्र 2020-21 में शीतकालीन सत्र अवकाश केवल 15 दिनों का होगा। विद्यालय के कर्मचारी 15-15 दिन के क्रम में यह अवकाश लेंगे जो कर्मचारी अवकाश नहीं लेना चाहते हैं उन्हें इस अवकाश के स्थान पर अर्जित अवकाश दिया जायेगा। इसके साथ ही जो कर्मचारी अवकाश पर जायेंगे उन्हें 15 दिन के बाद विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कोई और अवकाश स्वीकृत नही किया जायेगा। पत्र में लेख है कि त्योहारों को छोड़कर बाकी सभी दिवसों में कर्मचारियों को ऑनलाइन कक्षायें लेनी होंगी।
यह भी पढ़ें-IAS बनने के लिए छोड़ी थी एचआर मैनेजर की नौकरी, बन गई कूड़ा बीनने वालीनवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी इस आदेश का नवोदय विद्यालय कर्मचारी कल्याण संघ के सदस्यों ने विरोध जताया है। कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना के कारण उन्हें व्यवस्थित ग्रीष्मकालीन अवकाश नहीं दिए गए। जो मई-जून में अवकाश दिए जाते थे उसे अप्रैल-मई में कर दिया गया। अवकाश न मिलने के कारण और यातायात व्यवस्थायें बंद होने के कारण अधिकांश शिक्षक अपने गृह नगर नहीं जा पाये। उन्हें अवकाश होने के बावजूद विद्यालय में ही रहना पड़ा। ऐसे में शीतकालीन अवकाश को कम कर कर्मचारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा भी आयुक्त से निवेदन कर चुके हैं लेकिन अभी तक शिक्षकों को कोई राहत की सांस नहीं मिली। वहीं आज भोपाल से जेएनवी की असिस्टेंट कमिशनर मृदुला त्रिपाठी ने आज नौगांव के जवाहर नवोदय विद्यालय के औचक निरिक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। शिक्षकों को उनसे बात कर रोस्टर के हिसाब से अवकाश दिए गए हैं।