नई दिल्लीः स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के सम्मान में सोमवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित रहेगी। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सदनों में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित रहेगी। सुबह 10 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू शोक संदेश पढ़ेंगे, इसके बाद पूरा सदन मौन रहकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा और इसके बाद सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।
लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे शुरू होते ही लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला शोक संदेश पढ़ेंगे और इसके बाद लोक सभा के सदस्य मौन रहकर स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद लोक सभा को भी उनके सम्मान में एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था । उनके निधन पर सरकार ने 2 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी है।
ये भी पढ़ें..केंद्र ने फिर से शुरू की ‘बिना किसी छूट के’ दफ्तरों में पूरी मौजूदगी
रविवार को ही मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत राजनीति, बॉलीवुड और खेल जगत की कई नामी हस्तियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)