मुंबई: टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 14वां सीजन दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। बता दें इस सीजन में बिग बॉस हाउस से बाहर अब तक कई सीनियर्स निकाले जा चुके हैं। गेम की सारी जिम्मेदारी अब सिर्फ कंटेस्टेंट्स के ऊपर है। सभी इसे अपने-अपने अंदाज में खेलने की कोशिश भी कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार के एपिसोड में राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया के बीच कैरेक्टर को लेकर जमकर लड़ाई हुई। राहुल द्वारा अपने चरित्र पर सवाल उठाए जाने को लेकर पवित्रा बेहद नाराज नजर आईं।
दरअसल, एक एपिसोड में पवित्रा ने कहा था कि वे अभिनव शुक्ला के साथ डेट पर जाना चाहती हैं। उस बात को लेकर शुक्रवार के एपिसोड में राहुल कहते नजर आए कि पवित्रा का अभिनव पर क्रश है, इसलिए वे किसी भी काम में उनका फेवर करती हैं। राहुल की यह बात पवित्रा को रास नहीं आई। पवित्रा जहां रेड जोन के अंदर से लड़ती रहीं वहीं राहुल बाहर से बहस करते रहे। पवित्रा ने राहुल से कहा- 'मैंने अभिनव की पत्नी रुबीना के सामने ये कहा है कि मैं अभिनव के साथ डेट पर जाना चाहती हूं, लेकिन उन पर मेरा क्रश है ये मैंने नहीं कहा। आपने किस आधार पर ये कहा है कि मेरा क्रश कौन है। आईंदा से मेरे कैरेक्टर के पीछे कोई बात नहीं करना'।
https://www.instagram.com/p/CGsIEkOKhPk/?utm_source=ig_web_copy_link यह भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं अमृता राव, नवरात्रि में वीडियो शेयर कर लिखी दिल की बातइसके अलावा भी पवित्रा ने जमकर राहुल पर अपना गुस्सा निकाला। इस लड़ाई के बाद पवित्रा खूब रोईं। रुबीना, निशांत, जैस्मिन, अभिनव समेत पूरे घरवालों ने उन्हें संभाला। सभी उनके साथ खड़े नजर आए। हालांकि राहुल ने बाद में निशांत से ये कहा कि ये कहने के पीछे उनका दुख पहुंचाने का कोई इंटेनशन नहीं था, लेकिन वे माफी मांगने के लिए भी राजी नहीं हुए।
बता दें, राहुल और पवित्रा के बीच इससे पहले भी कई बातों को लेकर बहसबाजी हो चुकी है। जबकि शुरुआत में पवित्रा और राहुल के बीच नजदीकियां भी देखने को मिली थी। पर जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता गया दोनों शो के मिजाज में ढलते गए और अपनी पर्सनालिटीज सामने लाते गए.