फीचर्ड दुनिया

मुश्किलें झेलने के बाद भी चुनाव कराने पर अड़े Imran Khan, सरकार से की मार्मिक अपील

former-pm-imran-khan
former-pm-imran-khan इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) ने एक मार्मिक अपील की है। इमरान खान (Imran Khan) ने कहा है कि सरकार ने उनकी पार्टी तोड़ दी है, अब तो चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दे। इमरान खान काफी मुश्किलों को झेलने के बाद भी चुनाव कराने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। इस बीच हाल के दिनों में उनकी पार्टी के कई नेताओं ने भी उनका साथ छोड़ दिया है। इनमें शिरीन माजरी, फवाद चौधरी, इमरान इस्माइल, आमिर महमूद कियानी, अली जैदी, मालिका बुखारी, नादिया अजीज, तारिक महमूद अल हसन, मलिक खुर्रम अली खान और जमशेद थॉमस जैसे बड़े नाम शामिल हैं। दरअसल, नौ मई को इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा को लेकर पाकिस्तानी सेना ने आर्मी एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी कर ली है। आर्मी एक्ट के तहत उम्रकैद से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। यही वजह है कि कई नेता डर के मारे इमरान का साथ छोड़ रहे हैं और पार्टी बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है। इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि जिन लोगों को हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जो दोषी हैं उन्हें जेल में रखा जाना चाहिए लेकिन बाकी लोगों को रिहा कर देना चाहिए। क्योंकि ज्यादातर लोग हिंसा में शामिल नहीं थे। ये भी पढ़ें..पुतिन से मुलाकात के बाद बेलारूस के राष्ट्रपति की बिगड़ी तबियत,... इमरान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) राजनीति और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब सरकार में बैठे लोग पीटीआई (PTI) से इतने लोगों को तोड़ देंगे कि पार्टी चुनाव नहीं लड़ पाएगी तो कम से कम चुनाव की घोषणा कर दे। इमरान ने सुप्रीम कोर्ट से एक कमेटी बनाने और 9 मई को भड़की हिंसा की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि 9 मई को जो हिंसा भड़की, वह उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ सोची समझी साजिश थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)