प्रदेश मध्य प्रदेश क्राइम

गुजरात जा रही 39 लाख की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

liquor going to Gujarat seized
  liquor going to Gujarat seized     झाबुआः पुलिस द्वारा सोमवार को अवैध शराब के विरुद्ध की गई बड़ी कार्रवाई में ट्रक सहित करीब 39 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब बरामद की गई है। उक्त शराब राजस्थान राज्य से गुजरात की ओर ले जाई जा रही थी, तभी इन्दौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कालिया के निकट पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब का परिवहन करते हुए उक्त ट्रक को पकड़ लिया गया। मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक, अगम जैन द्वारा कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात्रि 3 बजे चौकी पिटोल को अपने विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि इंदौर- अहमदाबाद हाईवे पर इंदौर तरफ से एक ट्रक क्रं. RJ-19-GB-9854 में अवैध शराब भरकर गुजरात तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ बबीता बामनिया के मार्गदशन में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेन्द्रसिंह गाडरिया, चौकी प्रभारी, पिटोल, उपनिरीक्षक पल्लवी भाबर एवं पुलिस टीम को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर ग्राम कालिया में नाकाबंदी कर घेराबंदी की गई, ओर अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए ट्रक को पकड़ लिया गया एवं दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों द्वारा अपना नाम महिपाल पुत्र लालारामजी राणा उम्र 23 वर्ष निवासी मिठडा खुर्द जिला बाड़मेर राजस्थान, मनुर पुत्र मुलतान खान उम्र 21 वर्ष निवासी मिठडा खुर्द छोरीमिना जिला बाड़मेर राजस्थान का होना बताया गया। ट्रक की जब तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर रखे कन्टेनर में छिपाकर अवैध शराब रखी हुई थी। पुलिस द्वारा उसमें रखी हुई रूपए 21 लाख 26 हजार 460 मूल्य की 625 पेटी अवैध शराब जो कि कुल 5625 बल्क लीटर थी, जप्त की गई। ओर थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अवैध शराब के स्त्रोतो के संबंध में विवेचना जारी है। यह भी पढ़ें-डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए करें आवेदन, जानें पात्रता गिरफ्तार आरोपितों के नाम हैं, महिपाल पुत्र लालारामजी राणा उम्र 23 वर्ष निवासी मिठडा खुर्द, जिला बाड़मेर, राजस्थान एवं मनुर पिता मुलतान खान, उम्र 21 वर्ष निवासी मिठड़ा खुर्द छोरीमिना, जिला बाड़मेर, राजस्थान, एवं इनके पास से रूपए 21 लाख 26 हजार 460 मूल्य की 625 पेटी अवैध शराब सहित रूपए 16 लाख मूल्य का एक ट्रक क्रं. RJ-19-GB-9854, करीब रूपए 2 लाख मूल्य का कन्टेनर बरामद किया गया है। बरामद किए गए सामान की कुल किमती 39,26,460 आंकी गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)