मुंबईः एक्ट्रेस
इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz) इस वक्त चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले एक फोटो शेयर कर यह जानकारी दी थी कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। जैसे ही उन्होंने ये पोस्ट शेयर किया तो हर कोई हैरान रह गया। कई लोगों ने कमेंट कर एक्ट्रेस से पूछा कि आखिर उनके बच्चे का पिता कौन है। ऐसे में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। इलियाना का बहुत बड़ा फैन बेस है। उनके फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है, वह अपनी प्रेग्नेंसी को कैसे एन्जॉय कर रही हैं।

इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz) सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ अपनी प्रेग्नेंसी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ने को लेकर टिप्पणी की है। इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन (Ask Me Anything Session) रखा। एक फैन ने उनसे पूछा, ’क्या आपका भी वेट बढ़ रहा है?’ उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में वह बढ़ते वेट से परेशान रहती थीं लेकिन अब उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
ये भी पढ़ें..’Adipurush’ के मेकर्स की हर कोशिश नाकाम, स्पेशल डिस्काउंट के बावजूद...
उन्होंने लिखा, ’जब आप बच्चे को जन्म देने वाली होती हैं तो कई लोग आपके वजन के बारे में बात करते हैं। यहां तक कि जब आप चेकअप के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं तो भी आपको इस संबंध में कोई मदद नहीं मिलती है। उन्होंने आगे कहा, ’लेकिन मैं पिछले कुछ दिनों में अपने शरीर में आए बदलावों से बहुत खुश हूं। ये तो अद्भुत बात है। ये पूरा सफर बेहद खूबसूरत है। मैं इंसान हूं और कभी-कभी थक भी जाती हूं। लेकिन मेरे साथ कई करीबी लोग हैं जो मुझसे प्यार करते हैं और प्यार से कहते हैं कि मैं अपनी कोख में एक जिंदगी लेकर चल रही हूं। इसलिए मुझे वेट बढ़ने से कोई परेशानी नहीं होती।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)