Holi 2024: इस बार होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा। जिसको लेकर बाजारों में जगह-जगह धूम देखने को मिल रही है। होली के लिए जगह-जगह पार्टियों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वैसे तो ज्यादातर लोग होली में पुराने कपड़े पहनते है, क्योकि रंग खेलने के बाद कपड़े खराब हो जाते है। पर आजकल सेल्फी और फोटोज लेने का काफी ट्रेंड है, जिसके चलते होली पार्टी के लिए भी लोग अच्छे से तैयार होकर जाते है।
होली पार्टी में हर कोई कूल दिखना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी कुछ हटकर तैयार होना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप भी अपनी होली पार्टी में कूल और हटकर दिख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh: कियारा ने दिलजीत दोसांझ की निजी जिंदगी को लेकर किया बड़ा खुलासा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
है ये होली के लिए बेस्ट आउटफिट
अगर आप होली पर सफेद रंग के कपड़े पहनने का सोच रहे हैं तो इसके साथ कंट्रास्ट के हिसाब से कपड़े पहनें। जैसे की सफेद शर्ट के साथ कलरफुल टी शर्ट। इसके साथ आप डेनिम जींस या शॉर्ट भी पहन सकते हैं। ये होली पार्टी के लिए बेस्ट लुक रहेगा।
मल्टी कलर की टी-शर्ट पहनें
आज-कल वैसे भी मल्टी कलर की टी शर्ट काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप भी किसी होली पार्टी में जा रहे हैं तो रैंबो प्रिंट या फिर मल्टी कलर की टी शर्ट कैरी कर सकते हैं।गले में डालें कलरफुल दुपट्टा
होली लुक को कंप्लीट करने के लिए आप ऑल व्हाइट कुर्ती के साथ कलरफुल दुपट्टा कैरी कर सकते है। बेहतर होगा की आप कॉटन का दुपट्टा कैरी करें।
जरुर पहनें सनग्लासेज
होली पार्टी में सनग्लासेस एक बेहद ही जरूरी एक्सेसरीज है। इसको पहनने के बाद ना सिर्फ आप स्मार्ट दिखेंगे बल्कि साथ में आपकी आंखे भी सेफ रहेंगी।