फीचर्ड लाइफस्टाइल

Valentine's Day 2023: अकेले हैं...तो क्या गम है, पार्टनर नहीं है तो खुद के साथ यूं सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन डे

happy
valentine-day-celebration-lonely नई दिल्लीः प्यार करने वालों का दिन वैलेंटाइन डे नजदीक है। इस दिन को खास बनाने के लिए कपल्स कई तरह की प्लानिंग करते हैं। कोई फिल्म देखने का प्लान बनाता है तो कोई घूमने जाने का। कुछ पल साथ बिताने को हर कोई बेसब्र सा नजर आता है। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो ब्रेकअप या किसी और वजह से सिंगल हैं। वे अक्सर अपने किसी खास की कमी महसूस करते हैं। लेकिन, प्यार के इस दिन पर मायूस होकर आप अपने साथ गलत करते हैं। ये जरूरी नहीं है कि वैलेंटाइन डे को आप किसी खास के साथ ही सेलिब्रेट करें। आपको भी खुश रहने का हक है, इसलिये आप खुद से प्यार करें और वैलेंटाइन डे को खुलकर सेलिब्रेट करें। आएये जानते हैं कुछ टिप्स - खुद को दें गिफ्ट - shopping-in-valentine-day यह बिल्कुल जरूरी नहीं है कि गिफ्ट केवल दूसरों को दिया जाता है। आप अपने लिए महत्वपूर्ण हैं और गिफ्ट देकर खुद को खुश करें। आप अपने लिये कुछ ऐसी चीज खरीद सकते हैं, जो आप लंबे समय से खरीदना चाहते थे। इसके अलावा आप अपनी पसंद की कोई किताब, कपड़े या परफ्यूम भी खरीदकर खुद को गिफ्ट दे सकते हैं। फिल्म देखने जायें - watching-movie वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए आप थियेटर या घर पर कोई फिल्म देख सकते हैं। साथ ही, आप डे आउट भी कर सकते हैं। आप रेस्टोरेंट जाकर खाना खा सकते हैं, वहीं सिनेमाघर में कोई नई रिलीज फिल्म भी देख सकते हैं। वहां पाॅर्प कार्न खायें या अपनी पसंद की कोई आइसक्रीम का मजा लें। इसके अलावा पार्क में एडवेंचर राइड्स भी आजमा सकते हैं। ये भी पढ़ें..Rose Day 2023: रोज डे पर बनायें रोज डिलाइट, सिर्फ 10 मिनट में दिल जीत लेगी ये रेसिपी लाॅन्ग ड्राइव पर जायें - solo-traveller अगर आपको ड्राइविंग आती है तो आप लाॅन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। सबसे पहले आप अपने आस-पास पर्यटन स्थलों की जानकारी प्राप्त कर लें और अपने कार, बाइक या स्कूटी से लाॅन्ग ड्राइव या राइड पर उस स्थान की ओर चल पड़ें। रास्ते के लिए कुछ स्नैक्स और पानी वगैरह साथ लें और जमकर घूमिये। आप अपने साथ दोस्तों को भी ले जा सकते हैं, इससे आप अकेला महसूस नहीं करेंगे। परिवार के साथ क्वालिटी टाइम - valentine-day-celebration-lonely वैलेंटाइन डे केवल युवक और युवती के बीच प्यार को सेलिब्रेट करने का दिन नहीं है, बल्कि यह दिन उन लोगों को भी खास अहसास दिलाने का होता है, जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने परिवार के साथ पिकनिक पर भी जा सकते हैं। यकीन कीजिये, इससे न सिर्फ आपको बल्कि आपके परिवार को भी काफी अच्छा महसूस होगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)