नई दिल्लीः सर्दियों के मौसम में हवा में नमी खत्म हो जाती है। जिससे त्वचा के साथ ही बालों से संबंधित समस्याएं होने लगती है। स्किन में रूखापन हो जाता है तो वहीं बालों में भी रूखेपन की वजह से डैंड्रफ की समस्या होने लगती है। जिससे खुजली के साथ ही बाल गिरने भी लगते है। कभी-कभी ज्यादा खुजली की वजह से डैंड्रफ कपड़ों पर गिर जाते है। सर्दियों के मौसम में नमी की कमी के चलते बालों की स्कैल्प सूख जाती है जिससे डैंड्रफ की समस्या होने लगती है। वहीं शरीर में बालों के लिए जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स की कमी के चलते भी डैंड्रफ की समस्या होने लगती है। बालों से डैंड्रफ खत्म करने के लिए लोग कई तरह के शैंपू और कास्मेटिक का उपयोग करते हैं लेकिन इनसे डैंड्रफ समाप्त नहीं होता बल्कि बाल भी ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में डैंड्रफ से निजात पाने के लिए घरेलू उपायों का उपयोग कर सकते है। इनसे किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता है।
सेब के सिरके और पपीते के गूदे से मिलेगा डैंड्रफ से छुटकारा
सिर में डैंड्रफ की समस्या दूर करने के लिए पपीते के गूदे को बेसन, अंडे की सफेदी और 4 चम्मच सेब के सिरके के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे बालों पर लगाएं और करीब आधे घंटे सूखने के बाद बालों को वाॅश कर लें। इससे बालों से डैंड्रफ भी दूर होते हैं। साथ ही बाल चमकदार भी बनते हैं।
मेथी दाना से करें डैंड्रफ का निदान
मेथी के दाने बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इनसे बाल मजबूत और चमकदार भी बनते हैं। साथ ही डैंड्रफ से भी मेथी के दाने छुटकारा दिलाते हैं। इसके लिए मेथी के दानों को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद इसे मिक्सर में पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इसमें 2 चम्मच जैतून का तेल और गुड़हल के फूलों का पेस्ट मिलाकर बालों में लगा लें और आधे घंटे सूखने के बाद बालों को वाॅश कर लें। इससे डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा।
नारियल तेल से करें मसाज
सर्दियों के मौसम में बालों में नमी कम होने की वजह से डैंड्रफ की समस्या होती है। ऐसे में बालों में नारियल के तेल से मसाज करें। इसके लिए नारियल तेल को हल्का गर्म कर लें और इसके बाद बालों में हल्के हाथों से मसाज करें। फिर गर्म पानी में एक तौलिये को भिगोकर निचोड़ लें और इस तौलिये को सिर में अच्छी तरह से लपेट लें। कुछ देर बाद तौलिये को सिर से हटा लें और फिर थोड़ी देर सिर में तेल लगे रहने दें और बाद में बालों को अच्छी तरह से वाॅश कर लें।
यह भी पढ़ें-‘Attack’ का शानदार टीजर आउट, एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे जाॅन अब्राहम
एवाकाडो हेयर पैक से भी डैंड्रफ होती है दूर
एवाकाडो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह बालों को भी पोषण प्रदान करता है। एवाकाडो के हेयर पैक से भी डैंड्रफ की समस्या से निजात मिलता है। इसके लिए एवाकाडो के गूदे को मैश कर लें और इसमें एक बड़ा चम्मच ग्रीन टी, एक बड़ा चम्मच मेथी के बीज का पाउडर मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह से लगा लें और सूख जाने के लिए बालों को धो लें। इससे डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)