कोलकाता: दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता के 11 पूजा मंडपों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। क्योंकि इन पंडालों में स्थापित देवी की मूर्तियां सोने के गहनों से सजाई गई हैं। मान्यता है कि मां दुर्गा गहने पहनना पसन्द करती हैं। इसलिए कोलकाता के राजसी पूजा मण्डप सहित अधिकतर पूजा मंडप में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को सोने के गहनों से सजाया जाता है।
लाल बाजार पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिन पूजा मण्डपों में देवी की प्रतिमा को सोने चांदी के गहनों से सजाया गया है। ऐसे मण्डपों में सशस्त्र कोलकाता पुलिस की विशेष टीमें 24 घंटे के लिए तैनात की गई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य के पूजा मंडपों में कोरोना संकट के चलते दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लेकिन बदमाशों की नजर इन गहनों पर हो सकती है। इसे देखते पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई।
पुलिस के अनुसार 11 पूजा मंडपों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। इनमें कोलकाता के मुचिपाड़ा इलाके में स्थित संतोष मित्र स्क्वायर और उत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान अहिरीटोला की सार्वजनिक पूजा मंडप में शनिवार सुबह से ही पुलिस का पहरा लगाया जा चुका है। जब तक देवी की प्रतिमा विसर्जित नहीं हो जाती, तब तक यह पहरा रहेगा। इसके अलावा दक्षिण कोलकाता के बालीगंज में मेडॉक्स स्क्वायर, दक्षिण कोलकाता के गरियाहाट एकडालिया एवरग्रीन पूजा मंडप में भी शनिवार से पुलिस तैनात है।
यह भी पढ़ेंः-केजीएमयू में अब टेढ़ी नाक सफलतापूर्वक की जाएगी सीधी, सूजन का भी नहीं रहेगा खतरा
यह पहरा 17 अक्टूबर तक रहेगा। जानकारी के अनुसार दक्षिण कोलकाता के कालीघाट स्थित बादामतला आषाढ़ संघ, मध्य कोलकाता के तालतला स्थित तालतला सार्वजनिक एवं तालतला सार्वजनिक शारदीय पूजा कमेटी, दक्षिण कोलकाता के पंचशायर इलाके में स्थित न्यू गड़िया को ऑपरेटिव दुर्गोत्सव और भवानीपुर के हरीश मुख़र्जी रोड स्थित 23 पल्ली मंदिर में रविवार से पुलिस पहरा लगा दिया गया है। इसी तरह अधिकतर पूजा मंडपों में जहां देवी दुर्गा को गहनों से सजाया गया है, वह पुलिस की विशेष टीम पहरा दे रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)