BJP को हराने के लिए ‘I.N.D.I.A’ और ‘PDA’ ने लिया 11 संकल्प : अखिलेश यादव
Published at 09 Aug, 2023 Updated at 10 Aug, 2023
लखनऊः भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों (पीडीए) को ’शूद्र’ माना है। इस वजह से बीजेपी हमेशा उनके साथ भेदभाव करती रही है। यह आरोप समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाया।
अखिलेश यादव ने कहा कि इसी रवैये को देखते हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) और पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) ने मिलकर 11 संकल्प लिए हैं। अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर अखिलेश यादव ने मां भारती के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी अमर वीर शहीदों को सादर श्रद्धांजलि एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत की आजादी के दौरान हिंदू-मुस्लिम ने एकजुट होकर ब्रिटिश शासन को देश से खदेड़ दिया था, उसी तरह लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों और पीडीए का गठबंधन मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने पीडीए को आगे बढ़ाने में पूरी जिंदगी लगा देने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें..MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश पर लगा ब्रेक, बढ़ी उमस,...
अखिलेश ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि राज्य विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में पीडीए की कितनी हिस्सेदारी है। गौरतलब है कि बुधवार को देश में अगस्त क्रांति दिवस मनाया जा रहा है। इसके चलते देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय के लोहिया सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)