क्राइम

Hyderabad: शादी से इनकार करने पर बौखलाए युवक ने युवती को दी खौफनाक सजा

shimla-rape
Hyderabad हैदराबादः एक युवती को शादी का प्रस्ताव स्वीकार न करना भारी पड़ गया। शादी से इनकार करने पर बौखलाए एक युवक ने 22 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती का गला काट दिया। आनन-फानन में युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि लड़की अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। जानकारी के अनुसार नरसिंगी थाना क्षेत्र के पुप्पलगुड़ा में मंगलवार देर रात यह घटना हुई. पुलिस के मुताबिक, फूड डिलीवरी बॉय का काम करने वाला गणेश पीड़िता से शादी करना चाहता था, जो उसका रिश्तेदार है। दरअसल, आंध्र प्रदेश के पलनाडू जिले के पिदुगुराल्ला निवासी युवती ने युवक से शादी से इनकार कर दिया था. लड़की हैदराबाद की एक कंपनी में काम करती है और गाचीबोवली इलाके में एक छात्रावास में रहती है। ये भी पढ़ें..बंगाल पंचायत चुनाव: अधिकारियों पर नामांकन दस्तावेजों से छेड़छाड़ का आरोप, HC ने दिए CBI जांच के आदेश पता चला है कि मंगलवार की देर रात गणेश हॉस्टल चला गया और लड़की को पुप्पलागुड़ा के टी-ग्रिल होटल के पास एक जगह पर ले गया। युवक ने एक बार फिर उसी स्थान पर युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन लड़की ने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी के दौरान युवक ने बैग में रखा चाकू निकाल लिया और युवती पर हमला कर दिया। लड़की के गले, चेहरे और हाथ पर चाकुओं से वार किए गए थे। राहगीरों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस लड़की को अस्पताल ले गई। फिलहाल गणेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि वह आगे की जांच में जुटी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)