फीचर्ड मनोरंजन

‘लोग मेरी फोटो पर भद्दे कमेंट करते थे’, बाॅडी शेमिंग पर हुमा कुरैशी का छलका दर्द

'People used to comment lewdly on my photos', Huma Qureshi's anger over body shaming
huma-qureshi-on-body-shaming मुंबईः एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इन दिनों अपनी फिल्म 'तरला' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हुमा ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एक अलग जगह बनाई है। हुमा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। हुमा की अक्सर उनके वजन और शरीर को लेकर आलोचना की जाती थी। एक इंटरव्यू में हुमा ने अपने साथ हुई बॉडी शेमिंग की घटना पर बयान दिया है। एक इंटरव्यू में हुमा (Huma Qureshi) ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों की एक घटना का जिक्र किया। हुमा ने कहा कि 'जब मैं 20 साल की थी, तब से मैंने दूसरों को अपने शरीर पर कमेंट करते हुए सुना है। एक बार एक मैगजीन के फ्रंट पेज पर मेरी फोटो देखकर कुछ लोगों ने कमेंट किए, साथ ही मेरे कपड़ों पर भी भद्दे कमेंट किए गए। कई लोगों ने मेरी फोटो को ज़ूम करके देखा है। इतना ही नहीं, फोटो में मेरे शरीर के कुछ हिस्सों पर गोला बनाकर देखा जाता था और दूसरों के साथ शेयर किया जाता था।' ये भी पढ़ें..समर लुक में प्रियंका की बेटी का नया लुक, ब्लू मोनोकिनी... हुमा (Huma Qureshi) ने कहा कि लोग अक्सर मुझे वजन कम करने या सर्जरी कराने की सलाह देते थे। इतना ही नहीं, एक फिल्म समीक्षक ने मुझसे कहा, आपका चेहरा बहुत सुन्दर है। आप बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं लेकिन मुख्य अभिनेत्री बनने के लिए आपका वजन 5 किलो अधिक है। ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ और मैं रोने लगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)