फीचर्ड टॉप न्यूज़ मनोरंजन

रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही Hrithik Roshan की Fighter, 3 दिन में कमाए इतने करोड़

fighter
Hrithik Roshan, Fighter: बाॅलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में बने हुए है। बता दें कि फिल्म बीते 25 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म का ट्रेलर और टीजर देखने के बाद फैंस इसके लिए काफी ज्यादा उत्साहित थे और फाइटर की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर (Fighter) की रिलीज के बाद फैंस का उत्साह सिनेमाघरों में देखने को मिला। अब फिल्म फाइटर (Fighter) की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। फिल्म फाइटर ने रिलीज होते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया।

फाइटर ने 3 दिनों में कमाए इतने करोड़

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की इस फिल्म ने तीन दिनों में जो आंकड़े दर्ज किए हैं वो अपने आप में एक बड़ी बात है। इसी के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म चाथे दिन में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी। अगर हम बात करें फाइटर के ओपनिंग डे की कमाई की तो इसने पहले दिन 24.60 करोड़, दूसरे दिन 41.20 करोड़ और तीसरे दिन फिल्म ने 27.6. करोड़ रूपए का कारोबार किया है। इस हिसाब से फिल्म का तीन दिनों का कुल कारोबार 93.40 करोड़ रूपए हो चुका है। बता दें कि ये आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस का है। Filmfare Awards 2024: विक्की कौशल की सैम बहादुर और जवान का बोलबाला

Fighter में पहली बार नजर आई दीपिका और ऋतिक की जोड़ी

इसके अलावा उम्मीद है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में और भी अच्छी कमाई करने वाली है। क्योंकि आज रविावर की छुटटी है इसके अलावा आने वाले कुछ दिनों तक कोई भी बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं रिलीज होने वाली है। जिसका फायदा फाइटर फिल्म को मिलने की पूरी उम्मीद है। अगर हम बात करें फिल्म फाइटर की तो इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। जो इससे पहले ऋतिक रोशन की वाॅर का निर्देशन कर चुके है। फिल्म का निर्माण यश राज बैनर तले किया गया है। इस फिल्म के जरिए पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फ्रेश जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिली है। इसके अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)