फीचर्ड मनोरंजन

फिर आर्यन खान के समर्थन में सामने आये ऋतिक रोशन, बोले- अगर ये सच है तो...

Bollywood actor Hrithik Roshan spotted at Juhu

मुंबईः ड्रग्स केस में हुई गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान चर्चा में हैं। इस बीच अभिनेता ऋतिक रोशन का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को साझा करते हुए ऋतिक ने लिखा-अगर यह सच है तो वाकई दुखद है। इससे पहले भी ऋतिक ने ओपन लेटर लिखकर आर्यन को सपोर्ट किया था। वहीं वह अपनी इस पोस्ट के जरिये एक बार फिर से आर्यन के सपोर्ट में खुलकर सामने आये हैं।

ये भी पढ़ें...बच्चे को दूध पिलाते हुए नेहा धूपिया ने शेयर की सुंदर तस्वीर, तेजी से हो रही वायरल

21 दिनों से जेल में बंद हैं आर्यन खान

बता दें कि ऋतिक रोशन ही पहले ऐसे शख्स थे जो आर्यन खान के समर्थन में सबसे पहले खुलकर सामने आये थे। हालांकि सोशल मीडिया पर उन्हें काफी अलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद कई और सितारों ने आर्यान खान का समर्थम करने की हिम्मत जुटाई। आर्यन खान क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में पिछले 21 दिनों से जेल में हैं। उनकी जमानत को लेकर मामला कोर्ट में है। फिलहाल उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली है।

उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में होने वाली ड्रग पार्टी के दौरान एनसीबी के पड़े छापे में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से सलमान खान, पूजा भट्ट, सुजैन खान, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और ऋतिक रोशन समेत बॉलीवुड के कई सितारे शाहरुख और उनके बेटे के समर्थन में खुलकर सामने आ चुके हैं। फिलहाल आर्यन खान पीछले 21 दिनों से जेल में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)