प्रदेश मध्य प्रदेश फीचर्ड

MP में दर्दनाक हादसाः कार पलटने से कांग्रेस नेता की मां, भाई और बहू की मौत

car-accident
हादसा

होशंगाबादः मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले शुक्रवार देर रात कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनीष जैन के परिवार की कार पलट गई। इस हादसे में उनके भाई आशुतोष, बहू शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई। इलाज के दौरान अस्पताल में मां नीलम ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में दंपत्ति की पांच साल की बेटी घायल है।

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मनीष जैन का परिवार भांजे की शादी में इटारसी आया था। शादी से रात को शोभापुर लौटते वक्त पांजरा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खेत में पलट गई। हादसे में आशुतोष जैन और उनकी पत्नी शिवानी जैन की मौके पर मौत हो गई। उनकी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां नीलम जैन और पांच साल की बेटी सिद्धि जैन घायल हो गई।

ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीरः भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ 3 गिरफ्तार

सूचना मिलते ही डॉयल 100 ने ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस 108 से घायल बुजुर्ग और बेटी को अस्पताल भेजा गया। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए रात में जिला अस्पताल भेजा गया। इधर, होशंगाबाद में इलाज के दौरान नीलम जैन की मौत हो गई। मृतक के भाई शिरीष जैन ने बताया आशुतोष किसानी करता था। गुरुवार को भांजे की शादी में प्लेटिनम होटल इटारसी में आशुतोष, बहू शिवानी, मां नीलम और भतीजी आए थे। लौटते वक्त ये हादसा हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)