मुंबईः काफी समय से चर्चा में बनी हुई ईशान खट्टर, कटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी की आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक और मोशन पोस्टर जारी किया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर की रिलीज डेट की भी घोषणा की है।
फिल्म का ट्रेलर इस महीने 10 अक्टूबर को जारी होगा। वहीं फिल्म इसी साल 4 नवंबर को रिलीज होगी। ‘फोन भूत’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक्शन का भी तड़का होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की कहानी एक ऐसी दुकान की होगी, जहां भूतों से जुड़ी हर समस्या को रोका जाता है।
ये भी पढ़ें..राजू श्रीवास्तव के बाद एक और मशहूर कॉमेडियन का निधन, सुनील...
फिल्म में सिद्धांत और ईशान दोनों भूत पकड़ने वाले का किरदार निभाएंगे इस फिल्म से तीनों मुख्य कलाकार पहली बार एक -दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म के निर्देशक गुरमीत सिंह हैं। फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की कहानी रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने लिखी है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…