
लखनऊः उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़-बंसी मार्ग पर रविवार को एक एसयूवी कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो लाख तथा घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देनी की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 22, 2022
मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी यात्री एक शादी की पार्टी का हिस्सा थे।यात्री महला गांव में एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी नौगढ़-बंसी मार्ग पर चालक को नींद की झपकी आ गयी जिससे एसयूवी कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में मदद की।
ये भी पढ़ें..दांतों में सड़न की समस्या का इन घरेलू नुस्खों से करें...
जनपद सिद्धार्थनगर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद व हृदयविदारक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 22, 2022
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
घटना में महला गांव निवासी 10 वर्षीय सचिन पाल पुत्र कृपानाथ पाल, 35 वर्षीय मुकेश पाल पुत्र विभूति पाल, 26 वर्षीय लाला पासवान, 18 वर्षीय शिवसागर यादव पुत्र प्रभु यादव, 19 वर्षीय रवि पासवान पुत्र राजाराम, 25 वर्षीय पिंटू गुप्त पुत्र शिवपूजन गुप्त व चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी गौरव मौर्य पुत्र राम सहाय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 48 वर्षीय राम भरत पासवान ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान दम हो गयी है। वहीं गंभीर रूप से घायल अन्य लोगों को उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…