फीचर्ड महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में भीषण हादसा, दो बसों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत

Power House flyover truck and scooter collision Youth dies
hardoi-accident मुंबई: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर में मुंबई-नागपुर राजमार्ग पर शनिवार तड़के दो निजी बसों की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। जबिक 25 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को बुलढाणा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों का इलाज जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में किया जा रहा है। सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान घटना को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गरहा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले आश्रितों को मुआवजा देने का लेना किया है। उन्होंने आश्रितों को 5-5 लाख रूपए की आर्थिक सहायत देने का ऐलान किया है।साथ ही सभी घायलों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. मलकापुर थाने की टीम मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब तीन बजे नागपुर से नासिक और अमरनाथ से हिंगोली आ रही दो निजी बसें मलकापुर में आमने-सामने टकरा गईं। इस घटना में बस चालक संतोष आनंदराव जगताप, राधाबाई सखाराम गढ़े, अर्चना गोपाल घुकसे, सचिन शिवाजी महादे, शिवाजी धनाजी जगताप और कनोपात्रा गणेश की मौत हो गई। यह भी पढ़ें-UP: ‘बारिश कम हो या ज्यादा, किसान न करें चिंता’, उच्चस्तरीय बैठक में बोले CM योगी पुलिस ने बताया कि बस में मेनका विष्णु खुले, द्वारकाबाई गजानन रोडगे, महादेव सांभा रणबाले, गंगाराम गिते, संतोष भीकाजी जगताप, भगवान नारायण गिते, राधानाथ घुकसे, लीलाबाई एकनाथ आसोले, पार्वती काशीनाथ थोकले, बद्रीनाथ संभाजी करहाले, गिरिजाबाई बद्रीनाथ करहाले यात्री थे। , बेबीताई। करहाले, हनुमंत संभाजी फाल्के, काशीराम महाजी गिते, भागवत पुंजाजी फाल्के, किसन नामाजी फसाटे, गणेश शिवाजी जगताप, उमाकांत महादजी येवले, बेबीबाई बद्रीनाथ करहाले, गिरजाबाई बद्रीनाथ करहाले, संगीता पोद्दार, विक्रांत अशोक समरित और तीन अन्य घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बुलढाणा जिला कलेक्टर डॉ. एचपी तुम्मोड ने घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद जिला अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की साथ ही प्रशासन को निर्देश दिए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)