अमेठी में सपा विधायक की गुंडई, थाने के सामने भाजपा प्रत्याशी के पति की जमकर की पिटाई
Published at 10 May, 2023 Updated at 10 May, 2023
लखनऊः उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में समाजवादी पार्टी के विधायक की गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सपा विधायक थाने के सामने पुलिस की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को जमकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने पहले बीजेपी निकाय चुनाव में प्रत्याशी के पति की गाड़ी को घेर लिया। इसके बाद विधायक ने उसकी अंधाधुंध पिटाई कर दी।
अमेठी जनपद में निकाय चुनाव के मतदान से एक दिन पूर्व माहौल तनावपूर्ण हो गया है। भाजपा उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा की जा रही हरकतों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह अचानक उग्र हो गये। विधायक और उनके सहयोगी भाजपा समर्थकों को पुलिस द्वारा बचाये जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। कोतवाली के बाहर पुलिस बल तैनात थी। इसी बीच भाजपा उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह वहां से जाते हुए दिखे। इस दौरान सपा समर्थक दीपक सिंह को घेर लेते हैं और फिर विधायक राकेश प्रताप सिंह लात-घूंसों से उसकी पिटाई करना शुरू कर देते हैं। इस बीच पुलिस ने काफी बीच-बचाव की कोशिश की। लेकिन सपा विधायक किसी की नहीं सुनते और दीपक सिंह की जमकर धुलाई कर देते है।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: रामगढ़-रांची रोड पर ट्रक की टक्कर से महिला की मौत,...
कार्रवाई नहीं हुई तो खुद को गोली मार लूंगाः राकेश प्रताप सिंह
इसके बाद समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह कहते हुए दिखे कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कोतवाली में खड़े होकर वह खुद को गोली मार लेंगे। विवाद के दौरान कोतवाली परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। इस बीच पीड़ित पक्ष और विधायक समर्थकों के बीच जमकर गाली-गलौच भी हुई। इस मामले में विधायक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि दीपक सिंह ने मेरे लोगों को पीटा था। चार दिन से गौरीगंज में गुंडागर्दी चल रही थी। रातभर मैं गौरीगंज थाने में बैठा रहा। मेरे भाई, भतीजे पर दीपक सिंह ने हमला किया था। वह अपराधी है और पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। अगर पुलिस दीपक पर कार्रवाई करती तो शायद यह घटना नहीं होती। मैं अपने गुस्से को काबू में नहीं कर पाया।
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो- दीपक सिंह
इस घटना के बाद भाजपा प्रत्याशी के पति ने कहा कि हम इस घटना की शिकायत दर्ज करा रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि इस पर जल्द कार्रवाई करें।भाजपा से नगर पालिका उम्मीदवार रश्मि सिंह ने बताया कि सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने थाने के अंदर मेरे पति को पीटा है। उन्होंने पति पर जानलेवा हमला कराया है। विधायक ने जो आरोप लगाये हैं वो उनकी बौखलाहट है, क्योंकि जनता उनके साथ है। अब जब वो हारते हुए नजर आ रहे हैं तो ये सब कर रहे हैं। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगा रही हूं कि मेरे पति को न्याय दिलाया जाए। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन ने बताया कि मंगलवार को ही विधायक थाने के पास ही धरने पर बैठे थे। बुधवार को उनके विपक्षीगण वाहन लेकर आये थे। इसमें दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। हाथापाई हो गई थी, कुछ लोग चोटिल हुए हैं। पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए चोटिल लोगों का इलाज करा दिया है। हालात सामन्य हैं। जिन लोगों ने गलती की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)