फीचर्ड मनोरंजन

किडनैपिंग-मारपीट के आरोपों को हनी सिंह ने बताया फर्जी, बोले-मेरी टीम मानहानि का ठोकेगी केस

honey-singh
honey-singh मुंबईः एक इवेंट कंपनी के मालिक की ओर से मुंबई पुलिस में किडनैप और मारपीट की शिकायत दर्ज कराने के बाद मशहूर रैपर व सिंगर हनी सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। हनी सिंह ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को ’झूठा और निराधार’ बताया है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी कानूनी टीम अपहरण और मारपीट का आरोप लगाने वाले इवेंट कंपनी के मालिक के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने की योजना बना रही है। पुलिस में 19 अप्रैल को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार विवेक रमन ने 15 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में गायक के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था। पैसों के लेन-देन में गड़बड़ी के कारण कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। ये भी पढ़ें..Dream Girl 2: सलमान खान के कुंवारे होने का हुआ खुलासा,... मुंबई पुलिस के मुताबिक विवेक रमन की लिखित शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में हनी सिंह ने कहा कि मेरी कंपनी या शिकायतकर्ता के बीच कोई संबंध या समझौता नहीं है, जिसे मीडिया सुबह से दिखा रहा है। मैं मुंबई शो के लिए ’ट्राइबेवाइब’ नाम की एक कंपनी के माध्यम से जुड़ा था, जो ’बुक माय शो’ की एक सहायक कंपनी है। मेरी कानूनी टीम पहले से ही मानहानि का मामला दर्ज करने के लिए काम कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)