फीचर्ड बिजनेस

गृहमंत्रालय का बड़ा फैसला, SDRF के तहत 19 राज्यों को 6,194.40 करोड़ रुपये देने को दी मंजूरी

amit-shah-jammu-rally
SDRF नई दिल्लीः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने स्टेट डिज़ास्टर रेस्पांस फंड (एसडीआरएफ) के तहत 19 राज्य सरकारों को 6,194.40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी है। यह जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को दी। गृह मंत्रालय के अनुसार इस राशि में वर्ष 2022-23 के लिए 4 राज्यों (तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मेघालय) को SDRF के केन्द्रीय हिस्से के रूप में 1,209.60 करोड़ रुपये और 15 राज्यों ( असम, बिहार, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश,आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, त्रिपुरा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब,मणिपुर, मेघालय) को वर्ष 2023-24 के लिए 4,984.80 करोड़ रुपये शामिल हैं।

15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर लिया बड़ा फैसला

इस धनराशि का उपयोग राज्य मौजूदा मानसून सीजन के दौरान राहत उपायों के लिए कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने पहले ही वर्ष 2023-24 के दौरान 09 राज्यों को SDRF के केन्द्रीय हिस्से के रूप में 3649.40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है। उल्लेखनीय है कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर, केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए एसडीआरएफ के लिए 1,28,122.40 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। ये भी पढ़ें..MP: पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, शहडोल में खाट पर बैठक करेंगे संवाद, भात और कुटकी का चखेंगे स्वाद

अमित शाह का सीएम गहलोत पर पटवार

बता दें कि गृहमंत्री चुनाव राज्य राजस्थान के दौरे पर है। दयपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा हुई। इस जनसभा में अमित शाह ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर बयान दिया जिस पर सीएम गहलोत ने शाह पर पलटवार किया है। यही नहीं गहलोत ने अमित शाह की बात को झूठा बताया है। हत्याकांड के आरोपी गोस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता बताया। उधर उदयपुर में 28 जून 2022 को हुई हत्याकांड मामले को लेकर एक बार फिर से राजनीति तेज हो गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)