भोपालः उत्तर प्रदेश में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सत्तासीन भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दल पूरा जोर लगा रहे हैं। पार्टी गठबंधन को लेकर भी राजनीतिक बयानबाजी खूब हो रही है। इस बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए घटक दल पर चुटकी ली है।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्जमाफी और बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर धोखा देने वाली कांग्रेस ने सत्ता के लिए हमेशा से जनता को बेवकूफ बनाने का ही काम किया है। इसी कारण आज कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के घटक दल उसका साथ छोड़ कर जा रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि न बुआ साथ, न बबुआ साथ, न ममता दीदी साथ, न शरद पवार साथ। फिर भी कपिल सिब्बल कांग्रेस को यूपीए की आत्मा बता रहे हैं। जब सारे दल साथ छोड़ रहे हैं, तो बिना शरीर के ये ‘आत्मा’ अब 'प्रेतात्मा' बन कर ही घूमेगी।
यह भी पढ़ेंः-अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, 37 सवारियां थी सवार
ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान का अपमान कर देश और रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है। यूपीए में कई ऐसे लोग है जो भारत बदनाम, सेना बदनाम, वैक्सीन बदनाम के नारे लगाते घूमते हैं और हमेशा टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुंबई दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा कि ममता दीदी सिद्धि विनायक जा रही हैं, कमलनाथ जी हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं, केजरीवाल जी तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं, राहुल जी कश्मीरी पंडित बन रहे हैं। देश को और कितने अच्छे दिन चाहिए?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)