प्रदेश छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री बोले- नक्सलवाद एक राज्य का नहीं, खात्मे की दिशा में केंद्र करे पूरा सहयोग

Tamradhwaj-Sahu-HM

रायपुर: नक्सली घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार ने लोकसभा में एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है। जिसको लेकर राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि उन्होंने आंकड़े जारी किए तो हल भी उन्हीं को करना है। हम अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहे हैं। नक्सली मूवमेंट किसी एक राज्य का नहीं है, केंद्र को भरपूर सहयोग करना चाहिए। नक्सल घटना को खत्म करने की दिशा में पूरा सहयोग करना चाहिए।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शनिवार को राजस्थान दौरे के लिए रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पार्टी की घोषणा पत्र क्रियान्वयन को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र लागू करने के लिए कमेटियां बनाई गई है। राजस्थान में 65 से 70 प्रतिशत घोषणा-पत्र का क्रियान्वयन हो चुका है।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने दिये निर्देश, कहा-कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को किये जाए जरूरी प्रयास

बता दें कि लोकसभा में पेश किये गए आंकड़ों के अनुसार नक्सल गतिविधियों में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है। बीते तीन सालों में छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक घटनाएं हुई हैं। बीते तीन साल में छत्तीसगढ़ में कुल 970 नक्सली घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में 341 लोग मारे गए। छत्तीसगढ़ के बाद सबसे अधिक नक्सली घटनाएं झारखंड में हुई है।