बिहार

गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर भाजपा ने झोंकी ताकत, कार्यकर्ताओं भारी उत्साह

Amit Shah flagged off Jan Ashirwad Yatra Mandla about elections
Amit-Shah पटनाः गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 16 सितंबर को बिहार के मिथिला की धरती झंझारपुर का दौरा करेंगे। इसको लेकर बिहार बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा लगातार इलाके में कैंप कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी झंझारपुर जाकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा कर बीजेपी आसपास के चार लोकसभा क्षेत्रों पर फोकस करेगी। स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 16 सितंबर को झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की विशाल जनसभा आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम को लेकर मिथिलावासियों में उत्साह है। जनसभा में लाखों लोग आएंगे। कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार तैयारी की जा रही है। ये भी पढ़ें..मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येन्द्र जैन को बड़ी राहत, अंतरिम जमानत को लेकर आया ये फैसला बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने भी डीएम-एसपी के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। नीतीश मिश्रा ने सभी मिथिलावासियों से अमित शाह (Amit Shah) के कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में योगदान देने का आग्रह किया है। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 16 तारीख को झंझारपुर में गृह मंत्री की जनसभा है। इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में आएं और बीजेपी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें। जनसभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी नेताओं की बड़ी फौज झंझारपुर में मौजूद है। टीम में प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा अन्य नेता भी हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)