Amit Shah Indore Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर इंदौर आ रहे हैं। इस दौरान वे यहां बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। इंदौर में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों को भाजपा अंतिम रूप रुप देने में जुटी हुई है। अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।
ये है अमित शाह का पूरा शेड्यूल
शनिवार को भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (
Amit Shah ) रविवार को दोपहर 2.20 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे मां कनकदेवी मंदिर, आईटीआई के समीप पहुंचेंगे और दोपहर 2.30 बजे से बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।यहां से अमित शाह एयरपोर्ट लौटेंगे और शाम 4.10 बजे हेलीकॉप्टर से भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें..पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा- गोलीकांड और शिक्षा विभाग में अराजकता पर चुप्पी तोड़ें CM
केन्द्रीय गृह मंत्री शाह जानापाव में भगवान परशुराम की जन्मस्थली में दर्शन एवं पूजन के उपरांत शाम 5.15 बजे इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट से वे शाम 6.00 बजे होटल मैरियट पहुंचेंगे और पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह रात्रि 8.30 बजे होटल से एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 8.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
20 दिन में अमित शाह का यह तीसरा दौरा
गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों में अमित शाह का यह तीसरा मध्य प्रदेश दौरा है. राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं का चुनाव वाले राज्यों का दौरा करना आम बात है, लेकिन चुनाव से चार महीने पहले एक पखवाड़े में तीन-तीन दौरे अगर पार्टी नेतृत्व कर रहा है तो इससे दो बातें पता चलती हैं। सबसे पहले तो केंद्रीय नेतृत्व की नजर में मध्य प्रदेश का बहुत महत्व है। दूसरे, यहां पार्टी की स्थिति मजबूत नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)