देश फीचर्ड

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- आतंकवाद के सभी स्वरूपों पर कसी जा रही नकेल

Amit Shah flagged off Jan Ashirwad Yatra Mandla about elections
Amit-Shah   नई दिल्ली: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि पिछले नौ वर्षों में आतंकवादी घटनाओं में उल्लेखनीय गिरावट आई है। मोदी सरकार ने देश में हर तरह के आतंकवाद पर सख्ती से नकेल कसी है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत है। अमित शाह दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा आयोजित दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें एक साझा प्रशिक्षण मॉड्यूल बनाने की दिशा में काम करना होगा। ताकि आतंकवाद से लड़ने की कार्यप्रणाली में एकरूपता लाई जा सके। शाह ने 94 प्रतिशत से अधिक सजा दर हासिल करने के लिए एनआईए की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 में आतंकवादी घटनाओं की संख्या 6000 थी, जिसे मोदी सरकार ने वर्ष 2022 में घटाकर 900 कर दिया है। मोदी सरकार आतंकवाद के हर स्वरूप को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है। शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से नशे के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान केरल में 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की 2,500 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त की गई। इसके अलावा 10 लाख किलोग्राम ड्रग्स नष्ट कर दिया गया है। यह भी पढ़ेंः-गहलोत बोले- BJP और वसुंधरा के झगड़े में पिस रहा राज्य, इस बात की जताई चिंता कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक, केंद्रीय गृह सचिव, एनआईए के महानिदेशक समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशक, राज्यों के पुलिस महानिदेशक, केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)