नई दिल्लीः रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए 120 प्रलय बैलिस्टिक मिसाइलों की खरीद को मंजूरी दे दी है। इन मिसाइलों को चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर तैनात किया जायेगा। यह प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल 150 से 500 किमी. दूरी तक के लक्ष्यों को मार सकती हैं। सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल 500-1000 किलोग्राम का भार वहन करने में सक्षम है। इसे मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया जा सकता है। वरिष्ठ रक्षा सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय बैठक में सशस्त्र बलों के लिए लगभग 120 मिसाइलों के अधिग्रहण और चीन-पाकिस्तान की सीमा पर तैनाती को मंजूरी दी गई है। चीन और पाकिस्तान दोनों के पास बैलिस्टिक मिसाइलें हैं, जो सामरिक भूमिकाओं के लिए हैं।
सूत्रों ने कहा कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन इन मिसाइल को और विकसित कर रहा है। अगर सेना चाहे तो इसकी मारक सीमा को काफी बढ़ाया जा सकता है। दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने थल सेनाध्यक्ष के रूप में 2015 के आसपास इस मिसाइल प्रणाली के विकास को बढ़ावा दिया था। रक्षा मंत्रालय के अनुसार प्रलय मिसाइल का पिछले साल 21 और 22 दिसंबर को लगातार दिनों में दो बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। प्रलय एक अर्ध-बैलिस्टिक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है। हवा में एक निश्चित सीमा तय करने के बाद इसमें अपना रास्ता बदलने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर की पुष्पांजलि,...
प्रलय एक ठोस प्रणोदक रॉकेट मोटर और अन्य नई तकनीकों से संचालित की जाती है। मिसाइल की मार्गदर्शन प्रणाली में अत्याधुनिक नेविगेशन और एकीकृत एवियोनिक्स शामिल हैं। मिसाइल को पहले भारतीय वायु सेना में शामिल किया जाएगा, जिसके भारतीय सेना में शामिल किए जाने की संभावना है। रक्षा मंत्रालय के स्तर से मंजूरी मिलने के बाद अब इसके निर्माण और सशस्त्र बलों में शामिल करने का रास्ता साफ हो गया है। इस तरह की मिसाइल प्रणाली का इस्तेमाल लंबी दूरी की दुश्मन वायु रक्षा प्रणालियों और अन्य उच्च-मूल्य वाले मिसाइलों को नष्ट करने के लिए किया जा सकता है। इन मिसाइलों को सशस्त्र बलों में शामिल करने के प्रस्ताव को ऐसे समय में मंजूरी दी गई है जब रक्षा बल रॉकेट फोर्स बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जो लंबी दूरी से दुश्मन के ठिकानों को मार गिरा सके। चीनी सेना के पास पहले से ही रॉकेट फोर्स है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)