मुंबईः बिग बाॅस 13 फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल पर होली का खुमार छाया हुआ है। वह जमकर होली के रंगों में डूबी हुई हैं। सोशल मीडिया पर शहनाज गिल की होली की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। शहनाज गिल अपनी क्यूटनेस से अपने फैंस के दिलों को जीत लेती हैं। वह कभी अपनी मदहोश अदाओं से तो कभी अपने चुलबुलेपन से अपने चाहने वालों को आकर्षित कर ही लेती है।
शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर होली सेलिब्रेशन की सात अलग-अलग तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह पूरी तरह से अबीर और गुलाल में डूबी हुई नजर आ रही है और अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती भी कर रही है। ब्लैक कलर के टीशर्ट और ग्रे कलर के लोवर पहने हुए शहनाज होली खेलते हुए कैमरे के सामने अलग-अलग क्यूट पोज देती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीरों में शहनाज मास्क पहने हुए कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन का संदेश भी दे रही हैं। तस्वीरों के साथ कैप्शन में शहनाज गिल ने लिखा कि रंग भरी होली, खुशियों वाली होली, मेरी तुम्हारी सबकी होली, हैप्पी वाली होली। ये भी पढ़ें..Holi 2023: बाॅलीवुड सेलेब्स पर चढ़ा होली का खुमार, रंगों में... फैंस एक्ट्रेस के इस पोस्ट के जरिए होली की बधाईयां दे रहे हैं। एक्ट्रेस शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बाॅलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में नजर आयेंगी। इसके साथ ही वह रितेश देशमुख, जाॅन अब्राहम और नोरा फतेही के साथ फिल्म ‘100%’ में नजर आयेंगी। इसके साथ ही वह इन दिनों अपने चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके शो के लेटेस्ट एपिसोड में काॅमेडी किंग कपिल शर्मा नजर आयेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)View this post on Instagram